आखिरकार अर्जुन ने कर दिखाया
BY Anonymous10 Nov 2019 2:57 PM GMT

X
Anonymous10 Nov 2019 2:57 PM GMT
वाराणसी
आज मकाऊ चीन मे अर्जुन ने अपनी उम्र के दोगुने से भी बडे तीरंदाजों को क्वाटर फाइनल तथा सेमिफाइनल मे हराकर फाइनल मे जगह बनाई।फाइनल मे हारकर अर्जुन को सिल्वर मेडल से संतोष करना पडा। पर अर्जुन ने अपनी तीरंदाजी से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।वहां मौजूद हर शख्स ने अर्जुन के साथ फोटो क्लिक कराई तथा अर्जुन कि फोटो क्लिक की।,साथ ही चीनी मिडिया ने अर्जुन का इन्टरव्यु किया।
हमे अर्जुन की इस कामयाबी पर गर्व है।
Next Story