लगातार दूसरे दिन हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिले NSA डोभाल

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश में शांति व्यवस्था कायम रखना केंद्र की जिम्मेदारी है. इसी सिलसिले में लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर कई धर्मगुरुओं के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में हिन्दू पक्ष की ओर से बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, अवधेशानंद गिरी मौजूद थे. जबकि मुस्लिम पक्ष की ओर से जमीयत-ए-उलेमा हिंद के चीफ महमूद मदनी, शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद शामिल रहे. इनके अलावा कई दूसरे धर्मों के प्रतिनिधि भी यहां मौजूद रहे.
NSA डोभाल के घर हाई प्रोफाइल मीटिंग
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य गंभीर और लंबी चर्चा हुई. सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि देश का साम्प्रदायिक माहौल किसी भी हालत में बिगड़ना नहीं चाहिए. बता दें कि 9 नवंबर को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिन्दू साधु संतों ने एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की थी. अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद हिन्दू धर्म गुरुओं ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसले को हार जीत के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. ये फैसला देश के पक्ष में है. सभी को इसका पालन करना चाहिए. शनिवार को अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद स्वामी परमात्मानंद ने कहा था, "हमारी मुलाकात के दौरान देश में शांति कायम करने पर चर्चा हुई, हम इस पर काम करते रहेंगे." बता दें कि स्वामी परमात्मानंद लगातार दूसरी बाद अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे.
गड़बड़ी करने वालों से सख्ती
इस बीच अयोध्या पर आए फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. यूपी पुलिस के मुताबिक अयोध्या पर फैसले के बाद सोशल मीडिया पर गड़बड़ी फैलाने के 3712 मामले सामने आए. इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और इनसे न सिर्फ पोस्ट डिलीट करवाया बल्कि इनके प्रोफाइल भी डिलीट करवाए गए.
इनमें से कई मामलों में लोगों को समझाकर पोस्ट हटाने के लिए कहा गया. यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक 12 मुकदमे दर्ज किये गए हैं, जिसमें 37 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. सबसे ज्यादा ट्विटर पर 2426 आपत्तिजनक पोस्ट्स डाले गए. फेसबुक पर 865 पोस्ट्स डालने वालों और यूट्यूब पर 69 वीडियो प्रोफाइल के खिलाफ कार्रवाई की गई.