युवक की रक्तरंजित लाश देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। गले पर धारदार हथियार से वारकर हत्या

प्रयागराज, । नैनी में औद्योगिक क्षेत्र के मासिक गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह शव देख सैकड़ों की भीड़ जुट गई। पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों और लोगाें ने हंगामा शुरू कर दिया है।
शनिवार को घर से निकला था राहुल
घूरपुर थाना क्षेत्र के नीवी गांव निवासी राहुल बिंद 20 पुत्र मदन बिंद शनिवार को घर से निकला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजन सशंकित हो गए। वह उसकी तलाश करने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं नैनी में औद्योगिक क्षेत्र के मासिक गांव में रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में रविवार की सुबह एक युवक की लोगों ने लाश देखी। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। जानकारी होने पर राहुल के परिजन भी वहां पहुंचे। उन्होंने उसकी शिनाख्त की।
एसपी यमुनापार लोगों को समझाने का कर रहे प्रयास
राहुल के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। रक्तरंजित लाश को पुलिस कब्जे में करने लगी तो स्वजनों के साथ ही ग्रामीणों ने विरोध किया। लोग लाश को पुलिस को नहीं ले जाने दे रहे हैं। सूचना पर एसपी यमुनापार भी पहुंचे हैं। वह लोगाें को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।