Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर युवक को दबोचा

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर युवक को दबोचा
X

अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। एक अन्य मामले में कुवैत में रहने वाले जलालाबाद निवासी युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। पुलिस ने उसके फेसबुक एकाउंट को बंद कर दिया है।

शनिवार को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया। थानाभवन निवासी युवक ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डाल दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की जानकारी पुलिस को मिली। अधिकारियों तक यह मामला पहुंचा तो इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई। साइबर सेल ने युवक की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

थानाभवन थानाध्यक्ष संदीप बालियान ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में कस्बा थानाभवन निवासी शुभम को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी के बचाव में कुछ लोगों ने सिफारिश की, लेकिन उन्हें भी चेता दिया गया कि वह ऐसे लोगों की पैरवी ना करें। वहीं एक अन्य मामले में अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद कुवैत से एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाल दी। यह मामला पुलिस-प्रशासन तक पहुंचा तो उसकी गहनता से जांच की गई। जांच करने पर पता चला कि फेसबुक पर पोस्ट डालने वाला युवक कस्बा जलालाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने युवक के घर दबिश दी तो पता चला कि युवक पिछले कुछ समय से कुवैत में रह रहा है। वहीं से उसने पोस्ट डाली है।

पुलिस ने उसके परिजनों को हिदायत देते हुए युवक का फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल के साथ खुफिया टीम भी इस मामले में सक्रिय हो गई है।

Next Story
Share it