Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फैसले के बाद बोले प्रो. रामगोपाल, अब लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगी भाजपा

फैसले के बाद बोले प्रो. रामगोपाल, अब लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगी भाजपा
X

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो.रामगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है। वहीं उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा है।

भोगांव तहसील क्षेत्र के गांव गोविंदेपुर में शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय सभी को दिल से स्वीकार करना चाहिए।

आपसी भाईचारे को बढ़ाए जाने के लिए निर्णय की सराहना की। अयोध्या मामला न्यायालय द्वारा निपटाए जाने पर भाजपा अब लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगी। उन्होंने भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी बताया। पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, विधायक ब्रजेश कठेरिया, विधायक सदर राजू यादव, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य मौजूद रहे।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे एससी आयोग के अध्यक्ष और सांसद इटावा रामशंकर कठेरिया ने कहा कि रामजन्म भूमि पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय उच्च स्तरीय है। निर्णय में सभी मसलों को बारीकी से बड़ी सोच के साथ निर्णीत किया गया है। निर्णय से पहले सभी जाति धर्मों के लोगों में आपसी सद्भाव कायम रखा है।

कार्यक्रम में रामदास यादव, रामवीर यादव, नीटू यादव, सोनी यादव, सौरभ यादव, राहुल राठौर, मृदुल यादव, पवन चौहान, जेपी यादव, सत्यम यादव, डॉक्टर विजय सिंह यादव मौजूद रहे।

Next Story
Share it