Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ में लाठी-डंडे और असलहे के बट से प्रधान व महिलाओं पर हमला

प्रतापगढ़ में लाठी-डंडे और असलहे के बट से प्रधान व महिलाओं पर हमला
X

प्रतापगढ़ : कंधई थाना क्षेत्र के सराय जमुवारी के ग्राम प्रधान पर बदमाशों ने हमला कर दिया। चार लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बचाने में घर की महिलाओं को भी मारा-पीटा गया। चीख-पुकार सुनकर जब तक स्‍वजन और ग्रामीण पहुंचते, हमलावर फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

घर के सामने बैठकर प्रधान अखबार पढ़ रहे थे

सराय जमुवारी के ग्राम प्रधान शिव शंकर सोनी शुक्रवार की सुबह घर के सामने बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे। जब तक शिव शंकर कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडे व असलहे के बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर घर की महिलाएं बीच-बचाव करने पहुंचीं तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। शोर सुनकर स्‍वजन और आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाश फरार हो चुके थे।

आरोपितों की पुलिस कर रही तलाश

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कंधई थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रधान व महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी कोहड़ौर ले गई। वहां से डॉक्टर ने सभी को प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया। मामले की तहरीर कंधई पुलिस को दी गई है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

Next Story
Share it