Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दिल्ली की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान जौनपुर में अधिवक्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास
दिल्ली की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान जौनपुर में अधिवक्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास
BY Anonymous8 Nov 2019 11:08 AM GMT

X
Anonymous8 Nov 2019 11:08 AM GMT
जौनपुर, । बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के बाहर पार्किंग को लेकर अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच हाथापाई के विरोध में दीवानी बार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे नगर के आंबेडकर तिराहा पर किया विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध एक अधिवक्ता ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान साथी अधिवक्ताओं ने समझा-बुझाकर उनको शांत कराया। इसके बाद अधिवक्ताओं का जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में बार के अधिवक्ता मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
Next Story