Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दबंगो ने जग प्रसाद को बुरी तरह मारा पीटा, दी जानमाल की धमकी

दबंगो ने जग प्रसाद को बुरी तरह मारा पीटा, दी जानमाल की धमकी
X

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के माझा बरहटा के कस्बा नेउर का पुरवा में गत रात भूमि विवाद में एक दबंग पक्ष ने दूसरे पक्ष को बुरी तरह मारा-पीटा व जान माल की धमकी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित जग प्रसाद हरिजन पुत्र स्वर्गीय श्री छोटेलाल नेउर का पुरवा में रहता है। उसके विपक्षी जो कि शातिर दबंग सर्कस प्रवृति के हैं। उन्होंने पीड़ित जग प्रसाद के घर में घुसकर जबरन गुंडई दिखाते हुए पीड़ित जग प्रसाद को बुरी तरह मारा पीटा धमकाया तथा घर में रखा सामान भी तोड़फोड़ कर हानि पहुंचाया। साथ ही कई सामान उठा भी ले गए। इससे पीड़ित के हाथ मे गम्भीर चोट आई है।

इस सम्बंध में पीड़ित जग प्रसाद ने बताया कि हमारे विपक्षी मोहन, सोहन, देवी तथा अन्य महिलाएं विगत गत रात हमारे घर में घुसकर हमें व परिजनों को मारा पीटा धमकाया सामान क्षतिग्रस्त कर दिए। साथ ही कई सामान उठा भी ले गए। इसकी पीड़ित ने अयोध्या कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। साथ ही बताया कि विपक्षी गणों ने मेरे घर के सामने छगड़ी बांध कर मेरा घर जमीन कब्जा कर रहे है और आये दिन मारपीट फौजदारी पर आमादा है। तहरीर देकर पीड़ित ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। जबकि पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है दोनों पक्षो ने सुलह किया है। प्रथम दृष्टया यह मामला राजस्व का है।

Next Story
Share it