Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जालौन तिहरे हत्याकांड केस में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी दोषी करार

जालौन तिहरे हत्याकांड केस में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी दोषी करार
X

जालौन.जिला अदालत ने 2004 में हुए सपा नेता सहित तीन लोगों के हत्याकांड केस में सीओ सहित 7 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया है. मामले में अदालत आज ही सजा सुना सकती है. बता दें 2003 में कोंच कोतवाली में सपा नेता सहित 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तत्कालीन कौंच कोतवाल डीडी राठौर (मृतक) ने कोतवाली परिसर में हत्या को अंजाम दिया था. दोषी करार दिए गए भगवान सिंह इस समय कानपुर में कर्नलगंज के सीओ हैं.

कोतवाली ने सर्विस रिवॉल्वर से सपा नेता और उसके भाई को मार दी थी गोली

बता दें 15 साल पहले कोंच कोतवाली में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में गुरुवार को सुनवाई के बाद सीओ, 3 दरोगा और 4 सिपाहियों को अदालत ने दोषी करार दिया. इन सभी को अपर जिला जज प्रथम अमित पाल सिंह की अदालत में हिरासत में ले लिया गया. मामले में अदालत आज शुक्रवार को सजा सुनाएगी.

दरअसल 1 फरवरी, 2004 को कोंच कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल देवदत्त सिंह राठौर (मृत) ने कोतवाली परिसर में बहस होने पर अपनी सर्विस रिवाल्वर से कोंच निवासी सपा नेता सुरेंद्र निरंजन और उसके भाई रोडवेज यूनियन नेता महेंद्र निरंजन और दोस्त दयाशंकर झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस कांड के बाद कोंच में जमकर बवाल हुआ था.

घटना से पूरे प्रदेश उत्तर प्रदेश में मच गया था हड़कंप

तत्कालीन एसपी और डीएम के साथ पुलिस फोर्स ने बड़ी मुश्किल से इंस्पेक्टर को काबू कर उनकी गिरफ्तारी की थी. मुकदमे के अनुसार इंस्पेक्टर के अलावा कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी गोलियां चलाई थीं. इस घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था मामले में जिले के एसपी निलंबित भी हो गए थे. मृतकों के परिजनों की ओर से इंस्पेक्टर राठौर के अलावा साथी पुलिस कर्मी भगवान सिंह, लालमणि समेत 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. इंस्पेक्टर डीडीएस राठौर की जेल में ही मृत्यु हो चुकी है.

Next Story
Share it