मायावती ने गेस्ट हाउस कांड में मुलायम के खिलाफ केस लिया वापस

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने दरियादिली दिखाते हुए समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गेस्ट हाउस कांड में दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए शपथ पत्र दिया है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक मायावती ने केस वापसी के लिए फ़रवरी में ही शपथ पत्र दे दिया था. हालांकि बसपा की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले हुए गठबंधन के दौरान सपा और बसपा के बीच इस बात पर फैसला हुआ था. अखिलेश यादव ने मायावती से गेस्ट हाउस केस में मुलायम के खिलाफ केस वापस लेने की बात कही थी. जिसके बाद फ़रवरी में ही मायावती ने मुलायम के खिलाफ केस वापस लेने का शपथ पत्र दे दिया था. लेकिन इस बात को मीडिया में लीक नहीं किया गया.
सूत्रों के मुताबिक जनवरी में सपा और बसपा के बीच हुए गठबंधन के अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गेस्ट हाउस कांड में मुकदमा वापस लेने का आग्रह किया था. जिसके बाद फ़रवरी में केस वापस लेने का शपथ पत्र दे दिया गया, लेकिन इसे गोपनीय ही रखा गया. इस मामले में जब एक वरिष्ठ बसपा नेता से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
बता दें मैनपुरी में सपा बसपा की साझा रैली में मायावती ने कहा था कि वह गेस्ट हाउस कांड को भुलाने और माफ़ करने के लिए तैयार हैं.
बता दें 1995 में मुलायम सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद लखनऊ के गेस्ट हाउस समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और ने मायावती पर जानलेवा हमला किया था. इसी हमले के बाद सपा और बसपा के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दोनों ही दलों ने अपनी दुश्मनी भुलाकर एक साथ आए थे. लेकिन चुनाव में मन मुताबिक परिणाम न आने पर मायावती ने गठबंधन तोड़ दिया था. लेकिन गठबंधन टूटने के बाद मुकदमा वापसी की अटकलों से सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है.