एसडीएम के अपशब्द कहने पर भडक़े अधिवक्ता, जीप में बनाया बंधक

प्रयागराज- तहसील में आयोजित बैठक में एक अधिवक्ता से नोकझोंक के बाद एसडीएम के जाहिल व गंवार कहने पर वकील भड़क गए। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सरकारी जीप में बंधक बना लिया और जमकर हंगामा किया। दो घंटे तक एसडीएम सरकारी जीप में शीशा बंद किए बैठे रहे। जीप को चारों ओर से घेरकर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। दो घंटे बाद डीएम से फोन पर हुई बातचीत के बाद वकील शांत हुए।
लालगंज तहसील में गुरुवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम विनीत उपाध्याय व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र की अगुवाई में अधिवक्ताओं के बीच बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान किसी मामले में एसडीएम की एक अधिवक्ता नोकझोंक हो गई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि बातचीत के दौरान एसडीएम आपा खो बैठे और आवेश में आकर अधिवक्ताओं को जाहिल व गंवार कह दिया।
यह सुनते ही अधिवक्ता भडक़ गए और एसडीएम के टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। हंगामा देख दोपहर साढ़े बारह बजे एसडीएम विनीत उपाध्याय सरकारी जीप में बैठ कर जाने लगे तो अधिवक्ताओं के हुजूम ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया। चालक ने वाहन निकालने का प्रयास किया तो अधिवक्ता एसडीएम की जीप के सामने लेट गए। जीप के अंदर बैठे अधिवक्ता एसडीएम की ओर बढ़े तो उन्होने जीप का शीशा बंद कर लिया।
इसके बाद अधिवक्ता एसडीएम के खिलाफ नारेबाज करते हुए उनके वाहन को घेरे रहे। उनके वाहन के सामने कुर्सी व मेज रख दिया। करीब दो घंटे तक अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सरकारी जीप में बंधक बनाकर नारेबाजी व हंगामा जारी रखा। इसके बाद संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र ने जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को फोनकर मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद डीएम ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही मामले की जांच कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। डीएम से आश्वासन मिलने के बाद अधिवक्ता एसडीएम के वाहन के सामने से हटे। तब जाकर वह तहसील परिसर से बाहर जा सके। हंगामं व नारेबाजी के बीच दो घंटे तक एसडीएम सरकारी जीप से बाहर नहीं निकल सके।
इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेश सरोज, महामंत्री आशीष तिवारी, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, राव वीरेंद्र सिंह, संदीप सिंह, अनिल तिवारी, अजय शुक्ला, रामलगन यादव, संजय सिंह, दिनेश सिंह, कालिका पांडेय आदि मौजूद रहे।
फोटो खींचने पर बिफरे अधिवक्ता
तहसील परिसर में एसडीएम विनीत उपाध्याय सरकारी जीप के अंदर से ही हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं की फोटो खींचने के साथ ही वीडियो बनाने लगे। यह देख वकीलों का आक्रोश बढ़ गया। कई बार अधिवक्ताओं का हुजूम एसडीएम की जीप की ओर बढ़ा, लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें समझाकर शांत कराया।
हंगामे के दौरान मूकदर्शक बनी रही पुलिस
अधिवक्ताओं के हंगामे के बाद एसडीएम ने लालगंज पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने एसडीएम को वाहन समेत परिसर से निकालने का प्रयास किया, लेकिन अधिवक्ताओं की नाराजगी देख वह बैकफु ट पर आ गई। इसके बाद दो घंटे तक हंगामा चलता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। एसडीएम ने गाड़ी के अंदर से पुलिस को कुछ निर्देश भी दिया, लेकिन शोरशराबे में कुछ भी सुनाई नहीं दिया।
अधिवक्ताओं के आरोप सही नहीं हैं। मैने उनको अपशब्द नहीं कहे। घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
विनीत उपाध्याय, एसडीएम, लालगंज।