बिजली विभाग कर्मियों का दूसरे दिन जारी रहा विरोध प्रदर्शन

निष्पक्ष जांच के लिए भृष्ट अधिकारियो को उनके पद से तत्काल हटाकर की जाय कठोर कार्यवाही,-समिति उन्नाव
उन्नाव ।पीसीएफ व जीपीएफ में हुए महा घोटाले के विरोध में दूसरे दिन गुरुवार को अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर दही चौकी में विद्युत संयुक्त संघर्स समिति उन्नाव ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और भृष्ट अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया।विभागीय अधिकारियों ने करोड़ो के हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने पर जोर दिया। उन्नाव कर्मचारी संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी माँगे रखते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि भृष्ट अधिकारियों को हटाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय जिससे जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो।उन्होंने कहा पीसीएफ और जीपीएफ बहुत बड़ा घोटाला औऱ इस घोटाले की अगर निष्पक्ष जांच नही हुई तो प्रदेश भर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में चला जायेगा।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समस्त धनराशि ट्रस्ट को सौंपने को लेकर नोटिफिकेशन जारी करे और समस्त विभागीय कर्मियों को आस्वस्त करे व सुरक्षित है।समिति ने सरकार से स्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।प्रदर्शन के दौरान अधीक्षण अभियन्ता एसके सिंह ,अधिशासी अभियंता शुभाष चन्द्र शर्मा,ई यूके तिवारी,ई मो शाबान,ई राजकुमार कुशवाहा,ई स्पर्श आर्या,ई आलोक गुप्ता,ई विजय पाल यादव,ई शासिमणि कश्यप,ई आरके सिंह,ई वीके सिंह,ई विष्णु शुक्ला अवर अभियंता,अंजनी कुमार भारतीय कार्यकारी सहायक,मोहन वर्मा कार्यकारी सहायक,सोमनाथ शुक्ला कार्यकारी सहायक,राजकुमार कुशवाहा कार्यकारी सहायक,करन द्विवेदी ,नवीन पांडेय,पीके हंस सहित समस्त विजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे.
सुमित यादव की रिपोर्ट