मध्यप्रदेश में जन्मदिन के मौके पर लगे थे मंत्री के अवैध होर्डिंग, निगमकर्मी हटाने पहुंचे तो की गई पिटाई

भोपाल, । राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि राज्य में किसी भी तरह से होर्डिंग नहीं लगाए जाएंगे। हालांकि, उनके खुद के मंत्री के ही होर्डिंग इंदौरकी सड़कों पर लगे नजर आए। इतना ही नहीं, जैसे कि सीएम के आदेश थे तो निगमकर्मी उन होर्डिंग को हटाने पहुंच गए, जहां फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक बार फिर से भाजपा के प्रमुख नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय की याद आ गई। जब उन्होंने निगम अधिकारी को बैट से पीटा था।
बग़ैर अनुमति के सार्वजनिक स्थानो पर लगे होर्डिंग - पोस्टर - बैनर को लेकर मैंने कड़ा निर्णय लेते हुए ,स्पष्ट रूप से निर्देश दिये है कि प्रदेश भर से इन्हें तत्काल हटाया जाये।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 6, 2019
होर्डिंग पर यदि मेरे भी फ़ोटो लगे हो तो उन्हें भी हटाने में ज़रा भी संकोच ना बरता जाये।
1/6
ऐसा ही अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन की बधाई के लिए लगाए गए होर्डिंग हटाने पहुंचे नगर निगम कर्मचारी को मंत्री का एक समर्थक लाठी से पीटता व दूसरा थप्पड़ मारता दिख रहा है। वहीं, एक संबंधित वीडियो में मंत्री का एक रिश्तेदार नगर निगम अधिकारी को धमकाता हुआ भी दिख रहा है।
कमलनाथ के निर्देश
सीएम कमलनाथ के ऑफिस की तरफ से ट्वीट जारी करते हुए कहा गया था कि बगैर अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग, पोस्टर, बैनर को लेकर मैंने कड़ा निर्णय लेते हुए ,स्पष्ट रूप से निर्देश दिए है कि प्रदेश भर से इन्हें तत्काल हटाया जाए। होर्डिंग पर यदि मेरे भी फोटो लगे हो तो उन्हें भी हटाने में जरा भी संकोच ना बरता जाए।
वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुंदरता पर इन अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर के कारण दाग लग रहा था, इनसे आए दिन हादसे व दुर्घटनाएं भी घटित हो रही थी, इन सब को दृष्टिगत रखते हुए मैंने यह सख्त कदम उठाया है। ऐसा कोई सार्वजनिक स्थल नहीं था , जहां पर ये अवैध होर्डिंग नजर ना आते हो।
#इंदौर मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर लगे होडिंग बैनर को हटा रहे निगम कर्मी को मंत्री के समर्थकों ने बुरी तरह पीटा व गंदी गंदी गालियां भी दी। कहाँ है मंत्री जी क्या इस अभद्रता के लिए माफी मांगेंगे निगमकर्मियों से ? @tulsisilawat @JVSinghINC @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj pic.twitter.com/KCQ8nCJWfV
— Sandeep Singh संदीप सिंह 'सहर' (@SINGH_SANDEEP_) November 6, 2019
राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निगमकर्मी की पिटाई को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और साथ ही कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इसको कानून की धज्जियां उड़ाना कहते हैं। जब मंत्री और उसके समर्थक ही कानून और व्यवस्था का सम्मान ना करें, बेलगाम हों, तो किसी और से क्या उम्मीद की जाए , इसके अलावा भी उन्होंने सरकार के खिलाफ बेशर्म और उसमें(सरकार) बददिमाग मंत्री और उनके समर्थक का भी जिक्र किया।
इसको कहते हैं कानून की धज्जियां उड़ाना। जब मंत्री और उसके समर्थक ही कानून और व्यवस्था का सम्मान ना करें, बेलगाम हों, तो किसी और से क्या उम्मीद की जाए! बेशर्म सरकार के बददिमाग मंत्री और उनके समर्थक, क्या मेरे प्रदेश को अराजकता के अंधकार में झोंककर ही दम लेंगे! #MP_मांगे_जवाब https://t.co/NPaszHsuRE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 6, 2019
वहीं, उन्होंने बाद में सवाल पूछते हुए कहा कि क्या मेरे प्रदेश को अराजकता के अंधकार में झोंककर ही दम लेंगे।
"भारतीय लोकतंत्र में मंत्री और संतरी सब बराबर होते हैं, लेकिन कमलनाथ के मंत्री और उनके समर्थक तो अपने आपको स्वयं को उससे ऊपर समझने लगे हैं। आखिर यह गुंडागर्दी देखकर भी कमलनाथ कब तक आंखें बंद किए रहेंगे?": श्री @ChouhanShivraj #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/NutzCW5UqX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 6, 2019