अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा करने उमड़ा जन सैलाब
BY Anonymous7 Nov 2019 4:08 AM GMT

X
Anonymous7 Nov 2019 4:08 AM GMT
अयोध्या। वासुदेव यादव
जय श्री राम के जयकारों के साथ शुरू हुई पंच कोसी परिक्रमा।राम जन्मभूमि के परिधि में की जाती है 5 कोस की परिक्रमा।9:47 पर लगी है देवोत्थानी एकादशी। एकादशी में की जाती है 5 कोस की परिक्रमा।कल दोपहर 11:56 पर समाप्त होगी परिक्रमा।अयोध्या के संभावित फैसले को लेकर अलर्ट है अयोध्या पुलिस।परिक्रमा मार्ग पर सख्त सुरक्षा घेरा। श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी करते हैं 5 कोस की परिक्रमा।
Next Story