Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

8 नवंबर को होगा लक्ष्मी शुगर मिल का संचालन

8 नवंबर को होगा लक्ष्मी शुगर मिल का संचालन
X

बिलारी। 6 नवंबर को लक्ष्मी शुगर मिल का शुभारंभ कार्य मशीनों की गड़बड़ी के कारण नहीं हो पाया। लिहाजा शुभारंभ कार्य को टाल दिया गया। अब 8 नवंबर को लक्ष्मी शुगर मिल का शुभारंभ विधिवत रूप से होगा।इसके लिए पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं गन्ना किसानों को गन्ना पहुंचाने के लिए पर्चियां भी भिजवा दी गई है।ताकि किसान समय पर गन्ना मिल लेकर आए।.

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

बिलारी मुरादाबाद


Next Story
Share it