Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तहसीलदार ने खाद के कब्जों से हटवाया अवैध कब्जा

तहसीलदार ने खाद के कब्जों से हटवाया अवैध कब्जा
X

मुरादाबाद बिलारी।तहसील समाधान दिवस में पहुंची शिकायत के बाद में तहसीलदार प्रभा सिंह प्रशासनिक टीम के साथ बिलारी के गांव स्योड़ारा पहुंची। जहां उन्होंने खाद के गड्ढों पर से अवैध रूप से किया गया कब्जा हटवा दिया। तहसीलदार बिलारी की कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा।

क्षेत्र के गांव स्योड़ारा में खाद के गड्ढों पर गेहूं बो कर अवैध रूप से कब्जा कर लेने की शिकायत मिली थी। जिस मामले को लेकर टीम का गठन किया गया था ।तहसीलदार प्रभा सिंह ने स्वयं स्योड़ारा गांव पहुंचकर खाद के गड्ढों वाली जगह को देखा तो पता चला कि गांव के ही व्यक्ति ने खाद के गड्ढों पर अवैध रूप से कब्जा करके गेहूं बो दिए हैं। लिहाजा टीम ने चेतावनी देकर अवैध कब्जे को मुक्त कराया। कब्जे धारी को चेतावनी दी। इस मौके पर क्षेत्रीय कानूनगो मोहम्मद अहमद के अलावा प्रशासनिक कर्मी मौजूद रहे ।तहसीलदार प्रभा सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही टीम का गठन किया गया। मौके पर जांच के बाद में कब्जा पाया गया ।लिहाजा कब्जे को हटा दिया गया।

फोटो सहित

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it