Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजली चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने पर भड़के ग्रामीणों का प्रदर्शन

बिजली चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने पर भड़के ग्रामीणों का प्रदर्शन
X

मुरादाबाद बिलारी। बिजली चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न करने को लेकर भड़के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बिजली कर्मियों के विरुद्ध प्रदर्शन करके संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग उठाई है।

डींगरपुर गांव के ग्रामीणों का कहना था कि 6 अक्टूबर को सवेरे 4:30 बजे मेन चौराहे पर बिजली चेकिंग की गई थी।लाइनमैन यूसुफ ने गांव के ही वाजिद, जाहिद आदि के कहने पर बिजली चोरी में नाम लिखवा दिए ।जबकि उनके कनेक्शन पहले से ही सही थे । वहीं नामों की सूची एसडीओ मझोला के अलावा अधिशासी अभियंता को दी गई। जब उन्हें बिजली चोरी की कार्यवाही का पता लगा तो यूसुफ लाइनमैन से संपर्क किया। तब यूसुफ ने दो दो हजार की मांग की। अब उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग उठाई गई। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में डॉ नाजिम ,मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, न्नहें, अहमद अली, सलमान अली, मुकर्रब, मोहम्मद असलम, मोहम्मद फारुख ,मोहम्मद सुलेमान, मरगूब हुसैन , अकरम, आफताब हुसैन,शमीम, कामिल, शबाबुल, अरशद, अजीम, मारूफ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it