Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्व सभासद धर्मबीर दूबे ने 14 कोसी परिक्रमार्थियों को नि:शुल्क चाय का करवाया वितरण

पूर्व सभासद धर्मबीर दूबे ने 14 कोसी परिक्रमार्थियों को नि:शुल्क  चाय का करवाया वितरण
X

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के पूर्व सभासद धर्मबीर दूबे की ओर से राम घाट चौराहा निकट अपने प्रतिष्ठान पर 14 कोसी परिक्रमा में शामिल सभी भक्तों को चाय व जलपान नि:शुल्क कराया गया। यह व्यस्वथा अनवरत परिक्रमा तक सतत जारी रहा।

इसमें अजेंद्र पांडेय, आकाश दूबे, रमेश तिवारी, वासुदेव यादव, रवि तिवारी व किशन यादव आदि अन्य का विशेष योगदान रहा।

Next Story
Share it