Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पराली जलाने वालों की सुविधाएं छिनेंगी-एसडीएम बिलारी

X

मुरादाबाद बिलारी। पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन भी गंभीर है खेतों में पराली अथवा फसलों के अवशेष जलाने पर पूरी पाबंदी है। इस संदर्भ में एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रों में इस बात का विशेष ध्यान रखें और यदि किसी किसान द्वारा पराली आदि जलाई गई है तो उसका उल्लेख राजस्व पड़ताल मैं करें, एसडीएम ने कहा कि यदि प्रतिबंध के बावजूद किसान ऐसा करते हैं तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा और जोb लाभ व पा रहे हैं उनसे भी वंचित कर दिया जाएगा। बताया कि ऐसे किसानों की सूची कृषि विभाग को भेजी जाएगी वहां से नियमानुसार उन पर अर्थदंड आरोपित किया जाएगा।

आज https://youtu.be/gI2CKjeWMdIनवंबर के पहले मंगलवार को तहसील कार्यालय में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल, खंड विकास अधिकारी आदि ने जनता की समस्याएं और शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मा सौंपा। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम लाइन कई अधिकारियों को मिड डे मील आदि की औचक जांच के लिए परिषदीय विद्यालयों में भेजा।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it