Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी नागरिक एकता परिषद ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में वंचितो के लिया ज्ञापन सौपा

बिलारी नागरिक एकता परिषद ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में वंचितो के लिया ज्ञापन सौपा
X

मुरादाबाद बिलारी नागरिक एकता परिषद द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में वंचित पात्र लोगों के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि शहरी आवास योजना माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजना का सही क्रियान्वयन मैं सहयोग लिए नागरिकता परिषद सेवारत है। नागरिक एकता परिषद द्वारा कस्बा बिलारी के वार्डों में घर घर जाकर किए गए जनसंपर्क से पता चला शासन द्वारा जिला विकास अभिकरण डूडा को शहरी आवास योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डोडा ने इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया है।कंपनी की जिम्मेदारी है कि वह वार्ड में सर्वे करके पात्र लोगों का चयन करें। कंपनी के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इनके द्वारा शहरी आवास योजना के चयन में धांधली की गई है ऐसा बताया गया है कि आवास के लिए आवेदन करने का कोई प्रावधान नहीं है कंपनी ने नगर बिलारी में कोई कार्यालय भी स्थापित नहीं किया है। नागरिक एकता परिषद के संस्थापक/ निदेशक मोहम्मद आसिफ कमल एडवोकेट एवं अध्यक्ष प्रेम कुमार व महामंत्री हाजी सुभान अली ने ने बताया कि मोहल्ला ठाकुरान के शबाना परवीन पत्नी मोहम्मद तसलीम फहीम पुत्र रियासत हुसैन जाके रसायन उत्तर नबी हुसैन मोहम्मद अहमद पुत्र इब्राहिम विकलांग बाबू पुत्र छोटे मरियम विधवा अब्दुल मजीद मोहम्मद इकरार पुत्र अब्दुल रशीद मोहम्मद जाकिर पुत्र शाहिद हुसैन शमीम जहां पत्नी अब्दुल खालिक सरदार अली पुत्र शमशाद हुसैन आदि ऐसे लोग हैं जिनका अभी तक शहरी आवास योजना में चयन नहीं किया गया है। यह सभी लोग निर्धन वर्ग के हैं। इनके मकान कच्चे टूटे-फूटे हैं। प्राइवेट कंपनी को इस योजना में कार्य करते लगभग ढाई वर्ष बीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पात्र लोगों का चयन न किया जाना सीधे भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। इस बाबत एक ज्ञापन भी संपूर्ण समाधान दिवस में प्रेषित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि नागरिक एकता परिषद कंपनी के कर्मचारियों को आवश्यकता होगी तो सहयोग करने को भी तैयार है। ज्ञापन में कृत कार्रवाई से नागरिक एकता परिषद को अवगत कराने की मांग भी की गई है।ज्ञापन पर सरदार अली पूर्व सभासद प्रेम सहाय कोरी पूर्व सभासद नागरिक एकता परिषद के महामंत्री हाजी सुबहान अली अध्यक्ष प्रेम कुमार संस्थापक/ निदेशक मोहम्मद आसिफ कमल एडवोकेट आदि दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it