Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दामाद ने ससुर और बेटे की हत्‍या कर खुद को भी गोली मारकर मौत के घाट उतारा

दामाद ने ससुर और बेटे की हत्‍या कर खुद को भी गोली मारकर मौत के घाट उतारा
X

सहारनपुर, । थाना रामपुर मनिहारान के अंतर्गत गांव जान खेड़ा में सोमवार की सुबह छह बजे एक दामाद ने अपने ससुर और सात वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दामाद ने खुद को भी गोली मार ली, जिसके बाद अस्‍पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना का कारण पति और पत्नी के बीच आपसी रंजिश बताया जा रहा है। इस हत्‍याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दो हत्‍या की सूचना के बाद पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।

शादी के बाद से ही था विवाद

गांव जान खेड़ा के परशुराम पुत्र राम सिंह की बेटी मोनिका का विवाह लगभग आठ वर्ष पूर्व सचिन पुत्र मालचंद निवासी दैदपुरा थाना नकुड़ से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और पत्नी के बीच विवाद रहने लगा था। जिसके कारण मोनिका विगत काफी दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी। सोमवार की सूबह दामाद सचिन ने तीन अज्ञात हमलावरों सहित अपने ससुर के आवास पर आकर हमला बोल दिया। सचिन ने पिस्टल से अपने ससुर व अपने सात वर्षीय पुत्र अंशुल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सचिन ने खुद को भी गोली मार ली, बाद में उसने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन को पिस्‍टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी। हत्याकांड के कारण ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

Next Story
Share it