Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अंबेडकरनगर में डिवाइडर से टकराई स्कूली बस, हादसे में छह बच्चे जख्मी

अंबेडकरनगर में डिवाइडर से टकराई स्कूली बस, हादसे में छह बच्चे जख्मी
X

अंबेडकरनगर, सोमवार सुबह करीब चार बजे बच्चों से भरी स्कूली बस अतरौलिया (आजमगढ़ )के तेजापुर बाजार स्थित हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। घटना में छह बच्चें बुरी तरह जख्मी हो गए।

बताया जा रहा है कि जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मदद को पहुंचे। आननफानन में बच्चों को बस से निकाला गया। घालय बच्चों का इलाज अतरौलिया के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, चालक को नींद आने से हादसा होने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये है पूरा मामला

मामला जिले के आलापुर थाना क्षेत्र केरामनगर का है। यहां स्थित पंडित राम अवध बाल विद्या मंदिर की बच्चों से भरी स्कूली बस वाराणसी टूर से वापस आ रही थी। तड़के करीब चार बजे पड़ोसी जनपद अतरौलिया (आजमगढ़ )के तेजापुर बाजार स्थित हाईवे पर पहुंचते ही डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में छह घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। बस में कुल 53 बच्चे सवार थे। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन आननफानन में राहत एवं बचाव कार्य में लग गया। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद लगने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं, एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने कहा कि जानकारी मिलते ही निकटवर्ती थाने की पुलिस भेजी गई है। मामले की तफतीश की जा रही है।

Next Story
Share it