Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा बस-ट्रक में ‌भिड़ंत, 20 से अधिक यात्री घायल

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा बस-ट्रक में ‌भिड़ंत, 20 से अधिक यात्री घायल
X

फिरोजाबाद. सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इससे बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसा फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में हुआ है. हादसे में बस में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने गंभीर घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि सभी लोग विधूना से गुड़गांव जा रहे थे.

बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को भी फिरोजाबाद में एक सड़क हादसा हुआ था. यात्रियों से भरी एक वॉल्वो बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घयालों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया था. इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी. वॉल्वो बस यात्रियों को लेकर जयपुर से कानपुर जा रही थी. रास्ते में फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वो सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई थी.

Next Story
Share it