सैटेलाइट तस्वीर से सामने आई दिल्ली की दुर्दशा, 2900 जगहों पर जल रही पराली

हरियाणा में पराली को लेकर काफी काम किया गया है, लेकिन पंजाब अब भी इसमें पीछे है. पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसके पड़ोसी राज्य हरियाणा में गिरावट देखी गई है. राज्यों में किसानों द्वारा पराली जलाना जारी है, जबकि इस पर रोक लगी हुई है. पराली जलाने वाले ऐसे लोगों में से कई पर जुर्माना लगाया गया है, जबकि अन्य पर मामले दर्ज किए गए हैं.
सीएम योगी ने दी चेतावनी
वहीं, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताई. सीएम योगी ने चेतावनी दी कि पराली, ठूंठ और पॉलीथिन जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि खेत में पराली जलाने से बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण होता है, इसलिए किसानों को खेतों में पराली जलाने के परिणामों से अवगत कराया जाना चाहिए. उऩ्होंने कहा कि अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि खाद बनाने के लिए मिट्टी में पुआल मिलाया जाए.
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामें में कहा गया है 2016 से 2018 के बीच दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में 41 फीसदी की गिरावट आई है. सुप्रीम कोर्ट में पर्यावरण और वन मंत्रालय की ओर से हलफनामा दायर किया गया है.