Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिहार: छठ पूजा के दौरान गिरी मंदिर की दीवार, दो की मौत, मलबे में कई के दबे होने की आशंका

बिहार: छठ पूजा के दौरान गिरी मंदिर की दीवार, दो की मौत, मलबे में कई के दबे होने की आशंका
X

बिहार के समस्तीपुर में रविवार को छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हुआ. समस्तीपुर के हसनपुर में छठ पर्व के दौरान तालाब में मंदिर की दीवार गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में पुरानी काली मंदिर की दीवार गिर गई. हादसे के वक्त महिलाएं मंदिर के किनारे तालाब में छठ पर्व मना रही थी. दीवार महिलाओं पर गिर गई, जिस कारण दो की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी में 6 महिलाएं घायल हो गईं.


हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगवाई गई. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त लीला देवी (62) और बच्ची देवी (60) के रूप में हुई है.

Next Story
Share it