Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली नाबालिग बेटी, पिता ने कर दी युवक की हत्या

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली नाबालिग बेटी, पिता ने कर दी युवक की हत्या
X

महोबा. महोबा में सेनापति नगर के समीप प्रेम-प्रसंग ओर अवैध सबंधों के चलते (27) वर्षीय युवक की हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. हत्या का आरोप प्रेमिका के परिजन पर है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक कुलपहाड़ कोतवाली नगर के सेनापति महल के समीप रहने वाले रविन्द्र अनुरागी का पड़ोस की एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था. दोनों परिवारों में गहरी मित्रता थी, इसलिए किसी ने रविंद्र पर शक नहीं किया. वह बेरोकटोक प्रेमिका के घर आता जाता था. बीते कुछ समय से दोनों परिवारों में नजदीकियां और बढ़ गई थीं.

शनिवार रात रविन्द्र को प्रेमिका के पिता ने उसके साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. युवती क पिता ने रविंद्र पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ वार किए. बाद में उसका बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि रविन्द्र को बेटी के साथ अपने ही घर मे आपत्तिजनक स्थिति में देख आरोपी आग बबूला हो गया और उसकी हत्या कर दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.

Next Story
Share it