Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, हवा भी चलनी शुरू; प्रदूषण से मिल सकती है राहत

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, हवा भी चलनी शुरू; प्रदूषण से मिल सकती है राहत
X

नई दिल्ली, गैस चैंबर बनी दिल्ली के साथ एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। जहां शनिवार शाम से हल्की हवा का चलना जारी है, वहीं रविवार सुबह भी हवा चल रही है और कई गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। नोएडा में भी हल्की-हल्की बारिश हो रही है।

बारिश की वजह से श्रद्धालु छठ पूजा में छाता लेकर पूजा-अर्चना करते देखे गए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में रविवार सुबह-सुबह हल्की बारिश होने लगी। बारिश की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है।

वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक

दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़ने और हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं ने वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक कर दिया है। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत में वायु गुणवत्ता स्तर (Air Quality Index) 300 से 500 के आसपास बना हुआ है, जो लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। लोगों ने आंखों में जलन के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की हैं।

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार जहरीली होती जा रही हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। इस बाबत पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने 4 नवंबर को वायु प्रदूषण को लेकर एक रिपोर्ट दाखिल करेगा, जिस पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा।वहीं, अरुण मिश्रा की अगुआई में पड़ोसी राज्यों पंजाब-हरियाणा में जलाई जा रही पराली को लेकर भी सुनवाई करेगा।

Next Story
Share it