Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों के लिए घोषित किए परीक्षा परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों के लिए घोषित किए परीक्षा परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
BY Anonymous2 Nov 2019 3:16 PM GMT

X
Anonymous2 Nov 2019 3:16 PM GMT
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विधान भवन रक्षक व वन रक्षक के पदों पर 578 युवाओं की भर्ती के लिए परिणाम जारी कर दिया है।
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आयोग जल्द ही संस्तुति भेजेगा। बता दें कि विधान भवन रक्षक के 44 और वन रक्षक के 620 पदों के सापेक्ष 534 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/Open_PDF_DB.aspx?I4PnQ0tBagkG7IGr3g9tgoBzCZbbvsmb पर जाकर भी परिणाम देख सकते हैं।
Next Story