Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी.हाईवे चौड़ीकरण में बाधक मंदिर की दुकानों का हिस्सा गिरवाया

मुरादाबाद बिलारी.हाईवे चौड़ीकरण में बाधक मंदिर की दुकानों का हिस्सा गिरवाया
X

बिलारी। नगर में हाईवे चौड़ीकरण में बाधक प्राचीन बच्चा बाग शिव मंदिर की दुकानों का एक हिस्सा प्रशासन ने जेसीबी मशीन के जरिए हटवा दिया, इससे पूर्व संबंधित दुकानदारों ने अपना सामान हटा लिया। तहसीलदार प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार अरुण अग्रवाल, नगर लेखपाल उदयभान सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी, नगर प्रभारी संदीप बालियान और पुलिस टीम मौजूद रही। इस दौरान तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा रहीऔर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। तहसीलदार ने बताया कि मंदिर कमेटी की आपत्ति पर चार बार जगह की पैमाइश कराई गई परंतु राजस्व अभिलेखों में यह जगह सड़क में ही दर्ज है, अतिक्रमण हटाने की सूचना नियमानुसार पहले ही संबंधितों को दे दी गई थी।....

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it