अमर शहीद ध्रुवलाल यादव के 25वें बलिदान दिवश पर विराट कुश्ती का आयोजन

जौनपुर-आज अमर शहीद ध्रुव लाल यादव के 25 वे बलिदान दिवस पर विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी विराट कुश्ती का आयोजन उनके पैतृक गांव कोरो गहरपुर में आयोजित किया गया जिसमें युपी बिहार के नामचीन पहलवानों ने करतब दिखाया।
दंगल प्रतियोगिता मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता श्री लकी यादव मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुये और उपस्थित लोगों और क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुये श्री लकी यादव ने कुश्ती को भारत की प्राचीन संस्कृति बताया और अमर शहीद ध्रुवलाल को याद करते हुये भावुक हो गये श्री यादव ने कहा कि अमर शहीद ध्रुव लाल जी ताउम्र जुझारु तेवर और ईमानदारी से सेवा किये अपनी पुरी सेवा बेहद ही ईमानदारी से कर इन्होंने प्रदेश मे ख्याति बटोरी थी इसलिए हम सभी को हर कार्य ईमानदारी और लगन से करनी चाहिए।
इस अवसर पर नामचीन पहलवान व सपा जिलाध्यक्ष निरज पहलवान, आर.बी.यादव,आशीष सहित तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।