Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

परिवार न्यायालय के बाहर मारपीट, पत्नी को बोला तीन तलाक

परिवार न्यायालय के बाहर मारपीट, पत्नी को बोला तीन तलाक
X

मुरादाबाद : परिवार न्यायालय में काउंसलिंग के लिए आए ससुराल वालों में महिला के साथ मारपीट की और इस दौरान पति ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया।

ठाकुरद्वारा के फरीदनगर गांव के इंतजार हुसैन की बेटी रूबी की शादी ग्राम नानक नगलिया थाना नौगांवा, जनपद अमरोहा यूसुफ के साथ हुई थी। रूबी का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे तंग करना शुरू कर दिया था। वे दहेज की मांग करते थे। पूरी होने पर ससुराल वालों ने रूबी को घर से निकाल दिया। उसने मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने मामले को काउंसलिंग के लिए परिवार न्यायालय भेज दिया था।पांच अक्टूबर को दोनों को काउंसलिंग के बुला के लिए बुलाया गया था। रूबी का आरोप है कि न्यायालय के बाहर ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर दी और पति ने इस बीच से तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ दिया। रूबी ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना सिविल लाइन में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक नवल मारवाह ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई करेंगे।

Next Story
Share it