Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या। सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर समाजवादी पार्टी की सराहनीय पहल

अयोध्या। सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर समाजवादी पार्टी की सराहनीय पहल
X


अयोध्या विवाद के संभावित फैसले का मामला। सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर समाजवादी पार्टी की सराहनीय पहल। पार्टी कार्यालय पर हिंदू व मुस्लिम समुदायों के लोगों की बुलाई बैठक। पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने बुलाई बैठक।बैठक में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी भी हुए शामिल।पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे का बयान।अयोध्या फैजाबाद हमारी धरती।हमारे पूर्वजों ने इस धरती पर लिया जन्म।इस धरती को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी।सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी हो।सभी लोग करें सम्मान।अयोध्या फैजाबाद हिंदू मुस्लिम एकता की धरती।अगर यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है तो शहीद अशफाक उल्ला के शहादत की भी धरती है।फैसला जो भी हो इस धरती से प्यार का संदेश जाए -पवन पांडे।मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी का बयान। सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर समाजवादी पार्टी की सराहनीय पहल।सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी हो सभी लोग करें सम्मान। आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश देने के लिए दोनों समुदाय के लोग हुए इकट्ठा।जनता ऐसा कोई काम ना करें कि अयोध्या से खराब संदेश जाए-इकबाल अंसारी

Next Story
Share it