Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फैसले के पहले सुरक्षा का जायजा लेने रामनगरी पहुंचे एडीजी कानून व्यवस्था
फैसले के पहले सुरक्षा का जायजा लेने रामनगरी पहुंचे एडीजी कानून व्यवस्था
BY Anonymous1 Nov 2019 11:13 AM GMT

X
Anonymous1 Nov 2019 11:13 AM GMT
अयोध्या मुद्दे पर आने वाले फैसले व कार्तिक मेले को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजी कानून व्यवस्था टीवी रामा शास्त्री शुक्रवार सुबह अयोध्या पहुंचे।
उन्होंने राम जन्म भूमि परिषद की सुरक्षा का जायजा लिया और अफसरों के साथ बैठक की।
एडीजी ने हनुमानगढ़ी का दर्शन भी किया। बता दें कि 17 नवंबर तक अयोध्या मुद्दे का फैसला आ सकता है जिसे लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हाई अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अफसरों को सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों को लेकर चाकचौबंद रहने का आदेश दिया है। अयोध्या में जगह-जगह बैरीकेड लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
Next Story