Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

10 हजार की रिश्वत लेते जल निगम का JE विजेंद्र सिंह गिरफ्तार

10 हजार की रिश्वत लेते जल निगम का JE विजेंद्र सिंह गिरफ्तार
X

रामपुर. मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने एक जल निगम के जूनियर इंजीनियर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दरअसल जूनियर इंजीनियर विजेंद्र सिंह जल निगम के ठेकेदार से उसके द्वारा कराए गए काम के बिल पास करने के लिए घूस मांग रहा था. मामले की शिकायत ठेकेदार ने एंटी करप्शन से की तो उसके खिलाफ ट्रैप लगाया गया. अजीमनगर थाना क्षेत्र में जैसे ही जेई विजेंद्र सिंह ने जैसे ही घूस के 10 हजार रुपये पकड़े, एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया.

अजीमनगर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

भ्रष्टाचार संगठन इकाई के अफसर के अनुसार ठेकेदार ऋषिकांत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने जल निगम में कुछ कार्य कराया था. कार्य पूरा होने के बाद उसने जब बिल के कागज विभाग में लगाए तो जल निगम के जेई ने वह बिल पास करने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है. शिकायत की शुरुआती जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई. इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण की मुरादाबाद टीम ने ट्रैप लगाया और जेई विजेंद्र सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामले में जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

Next Story
Share it