राजस्व परिवार ने राजेंद्र सिंह के रिटायर होने पर विदाई दी
BY Anonymous31 Oct 2019 1:11 PM GMT

X
Anonymous31 Oct 2019 1:11 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी। तहसील के राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह के रिटायर होने पर राजस्व परिवार की ओर से उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई, बड़ी तादाद में स्टाफ द्वारा उन्हें मालाएं पहनाकर उपहार दिए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में तहसीलदार प्रभा सिंह, बार अध्यक्ष रामकुमार सिंह यादव, संरक्षक आफाक हुसैन, नायब तहसीलदार डॉ अरूण अग्रवाल, बाबूराम शर्मा, शब्बीर अहमद साबरी, अनिल कुमार शर्मा, गफूर अहमद, उदयभान चौहान, इरशाद अली, कानूनगो संघ के पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story