Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
X
जयंती समारोह में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित करते जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय

संप्रभुता व अखंडता की मिसाल थे पटेल:प्रवीण पांडेय

संतकबीरनगर: कांग्रेस संसदीय पार्टी कार्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। जयंती के दौरान सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद वक्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

गोष्ठी को संबोधित करते जिला अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय संप्रभुता व अखंडता की अनूठी मिसाल थे। सरदार पटेल को विश्व स्तर पर राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है। आज उनकी 140वीं जयंती पूरे देश मे मनाई जा रही है। सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण में महती भूमिका निभाई है। ऐसी महान विभूतियों के बताए गए आदर्श पर चलना चाहिए।

Next Story
Share it