Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधायक खब्बू तिवारी ने अयोध्या के श्री धाममठ में किए दर्शन पूजन

विधायक खब्बू तिवारी ने अयोध्या के श्री धाममठ में किए दर्शन पूजन
X


वासुदेव यादव

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी गोशाईगंज के लोकप्रिय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी 'खब्बू' ने गुरुवार को रामकोट अयोध्या स्थित सिद्धपीठ श्रीधाम मठ में दर्शन पूजन किए।

इस दौरान मंदिर के महंत जगद्गुरु रा. स्वामी डॉ. राघवाचार्य महाराज महाराज से आशीर्वाद भी लिए।

इस मौके पर श्री महन्त जगद्गुरु रा. स्वामी डॉ. राघवाचार्य महराज ने विधायक इंद्र प्रताप तिवारी को अंग बस्त्र व धार्मिक पुस्तकें भेंटकर स्वागत सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्रदान किये।

इससे पूर्व श्री तिवारी ने यहां मन्दिर में दर्शन-पूजन किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किए।

इस दौरान साकेत कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशेन्द्र मोहन मिश्र 'गुड्डू', शिब्बू मिश्रा, सोनू द्विवेदी व मंगल शुक्ला सहित अन्य सन्त-महन्त आदि शामिल रहे। यहां पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडेय व एसएसआई रामेंद्र वर्मा मुस्तैद दिखे।

Next Story
Share it