Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी में कहा-देश को बांटने वालों के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे
सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी में कहा-देश को बांटने वालों के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे
BY Anonymous31 Oct 2019 6:08 AM GMT

X
Anonymous31 Oct 2019 6:08 AM GMT
गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूल्यों व आदर्शों को जीवन में उतारें।
सीएम ने बताया कि पटेल ने 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। इसलिए हम देश को बांटने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि छह जनवरी 1948 को सरदार वल्लभ भाई पटेल लखनऊ के राजभवन आए थे। उसी साल सितबंर में वाराणसी व नवंबर में प्रयागराज भी गए थे।
On Rashtriya Ekta Diwas , Hon'https://t.co/V1ryznp36Z flagged off a Run for Unity. Privileged to be a part of it alongwith my UPP family and other enthusiastic citizens.#RunforUnityUP pic.twitter.com/a9Rh5LF2Aj
— DGP UP (@dgpup) October 31, 2019
Next Story