मुरादाबाद बिलारी रिटायर होने पर उपनिरीक्षक को दी विदाई
BY Anonymous30 Oct 2019 2:40 PM GMT

X
Anonymous30 Oct 2019 2:40 PM GMT
बिलारी। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह के रिटायर होने पर स्टाफ और नागरिकों की ओर से गर्मजोशी से विदाई दी गई, उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी, एसएसआई राजाराम सिंह, नगर चौकी प्रभारी संदीप बालियान, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, सभासद देवेश शर्मा, मुसैयद अली खां, प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story