Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नवाबगंज में दीपक मिश्र की हत्‍या, पुलिस कस्‍टडी में मौत का आरोप लगाया परिजनों ने

नवाबगंज में दीपक मिश्र की हत्‍या, पुलिस कस्‍टडी में मौत का आरोप लगाया परिजनों ने
X

प्रयागराज, । नवाबगंज थाना क्षेत्र में फिर एक हत्‍या हो गई। इस बार दीपक मिश्र 35 को जान से मारकर धान के खेत में लाश फेंक दी गई। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो सैकड़ों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने पुलिस कस्‍टडी में युवक की हत्‍या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस को परिजनों ने शव को कब्‍जे में नहीं लेने दिया है। शव को ले जाने में पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोक हुई। जानकारी होने पर सोरांव के सीओ अमित श्रीवास्‍तव और एसडीएम अनिल चतुर्वेदी पहुंचकर परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर आश्‍वासन दिया। अभी कुछ देर पहले ग्रामीणों का आक्रोश शात हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्‍जे में लिया। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

आनापुर के भीटी गांव निवासी प्रमोद मिश्र का एकलौता पुत्र दीपक मिश्रा था। वह मंगलवार से घर से लापता था। सुबह दैनिक क्रिया को जाने वाले ग्रामीणों ने दीपक का शव आइकेएम इंटर काॅलेज आनापुर के पीछे धान के खेत में मिला। ग्रामीणों ने उसकी पहचान की और परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी। वहां रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। बताते हैं कि दीपक के सिर पर चोट के निशान थे। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंची और शव को कब्‍जे में ले लिया। परिजन ने पुलिस कस्‍टडी में मौत का आरोप लगाया है।

दीपक मिश्रा मंगलवार से घर से लापता था। उसके पिता प्रमोद मिश्र ने बताया कि उसकी खोजबीन की जा रही थी। उन्‍हें पता चला कि पुलिस कस्‍टडी में है। इस पर वह मंगलवार की शाम को आनापुर पुलिस चौकी गए थे। प्रमोद का आरोप है कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया था कि किसी मामले में दीपक को पकड़ा गया है, सुबह उसे छोड़ दिया जाएगा। वहीं सुबह उसकी खेत में लाश मिली। उन्‍होंने पुलिस कस्‍टडी में हत्‍या की बात कह रहे हैं। अब पुलिस कह रही है कि पुलिस इसी के नाम का दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा था।

परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल

दीपक मिश्र की मौत से परिजन शोक संतृप्‍त हैं। दीपक की मां श्याम देवी तथा छह बहनें शालू, शालिनी, रागनी, कामनी, शीला व शल्लो का रो-रोकर हाल बेहाल है। वहीं दीपक की पत्नी बबिता व दो बच्चे मयंक और परी की आंखों से भी आंसू नहीं रुक रहे हैं।

बोले सीओ सोरांव

सीओ सोरांव अमित श्रीवास्‍तव का कहना है कि आनापुर पुलिस चौकी में गोकशी के कुछ आरोपितों को पुलिस थाने लाई थी। वहीं मंगलवार की शाम को दीपक के परिजन भी उसका पता लगाते हुए चौकी पहुंचे। वहां सिपाहियों से पूछा कि किसी को पकड़ा है क्‍या। इस पर सिपाहियों ने हामी भरी। हालांकि परिजनों ने पकड़े गए लोगों का नाम नहीं पूछा। जबकि पकड़े गए लोगों में दीपक नहीं था। यही कन्‍फयूजन से परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं।

Next Story
Share it