जाम खुलवाने गए सिपाही से महिला ने की बदसलूकी फिर चप्पल से कर दी पिटाई

कन्नौज के तालग्राम तिराहे पर किसी बात से गुस्साई महिला ने जाम खुलवा रहे सिपाही की पिटाई कर दी। यहां मौजूद युवक ने इसे मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। भाईदूज पर तालग्राम तिराहा स्थित बस स्टैंड पर आड़ी-तिरछी खड़ी बसों व वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन गई।
यातायात व्यवस्था की देखरेख में जुटे सिपाही ने जाम को खुलवाने के प्रयास शुरू कर दिए। तभी किसी बात को लेकर एक महिला सिपाही से नाराज हो गई। सिपाही ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला का गुस्सा शांत होने की जगह और बढ़ गया।
महिला ने सिपाही से बदसलूकी कर दी। महिला के साथ मौजूद एक अन्य बुजुर्ग महिला ने मामले को संभालने की कोशिश की। उसने सिपाही को समझा-बुझाकर पीछे पहुंचा दिया। भीड़ में मौजूद किसी युवक ने इस घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया।
बाद में वीडियो को वायरल कर दिया। अब यह वीडियो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। न ही किसी सिपाही से ऐसी घटना की शिकायत मिली है।