हेड कांस्टेबल चला रहा था नशे का कारोबार, गैंग समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे-बरामद हुई लाखों की स्मैक

लखनऊ, । जिन पर कंधों पर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो अगर वहीं कंधे समाज में नशे का कारोबार करने लगे तो क्या कहा जा सकता है। पुलिस विभाग के मुंह पर कालिख पोतने का एक मामला राजधानी में सामने आया है। थाना कैंट और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने कैंट थाने के हेड कांस्टेबल को गैंग के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 244 पुड़िया स्मैक,1.58 लाख रुपए व एक क्रेटा गाड़ी भी बरामद की गई है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सीओ कैंट के नेतृत्व में थाना कैंट व नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने की चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल की कारगुजारी का सोमवार को फंडाफोड किया। सीओ कैंट और नारकोटिक्स सेल प्रभारी को भी टीम के साथ मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग को नशे के कारोबार की गोपनीय सूचनाएं मिली थी। जिसके बाद टीम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही के बाद हेड कांस्टेबल पवन कुमार, उसके राइट हैंड राकेश यादव समेत दो गैंग के सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया। इनके पास से 165 पुड़िया स्मैक़,1.50 लाख रुपए व एक क्रेटा गाड़ी को बरामद किया गया।
वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल पवन कुमार को निलंबित कर जांच बैठा दी।