Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खाटू श्‍याम मन्दिर में मत्‍था टेकने पहुंचे सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पत्‍नी डिंपल के साथ

खाटू श्‍याम मन्दिर में मत्‍था टेकने पहुंचे सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पत्‍नी डिंपल के साथ
X


लखनऊ । श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से अन्नकूट भोग महोत्सव का आयोजन बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में किया गया। इस दौरान मंदिर में मत्‍था टेकने के लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्‍नी डिंपल के साथ पहुंचे।

संगठन मंत्री सुधीश गर्ग ने बताया कि अन्नकूट कार्यक्रम दोपहर 12 बजे श्याम प्रभु को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर शुरू किया गया। इसके बाद भण्डारा शुरु हुआ। उन्होंने बताया कि अन्नकूट प्रसाद में कढ़ी-बाजड़ा, मूंग-बाजड़ा, खीर, पूड़ी, माल पुआ समेत कई व्यंजन परोसे गए। अन्नकूट का प्रसाद घर ले जाने के लिए ''टिफिन सेवा स्वयं सेवा'' के तहत व्यवस्था की गई थी। करीब 20 हजार लोगों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि श्री श्याम परिवार लखनऊ के संस्थापक, अध्यक्ष स्व0 श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन 5 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे किया जाएगा।

संगठन मंत्री सुधीश गर्ग ने बताया कि 8 नवम्बर को मन्दिर में श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें भजन संध्या के अलावा मुम्बई के राजस्थानी नट सम्राट राजेश प्रभाकर मंडलोई द्वारा ''नानी बाई रो मायरो'' का मंचन किया जाएगा। भजन के लिए फतेहपुर के श्री नरेश नरसी, राजधानी की मंजू यादव, पवन मिश्रा और शुभम गुप्ता को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर दिल्ली और कोलकाता के कारीगरों द्वारा श्याम बाबा का भव्य व दर्शनीय श्रंगार होगा।


महामंत्री गोविन्द साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन के साथ, अन्नकूट महोत्सव पर माया आनंद, कंचन साहू, नीरू, नीलू, रीता साहू, अनुपमा, सुधा, संधिया ने बाल गोपाल पर भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।



Next Story
Share it