Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपराधी को पकड़ने गयी जौनपुर क्राइम ब्रांच टीम पर पथराव, इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी घायल

अपराधी को पकड़ने गयी जौनपुर क्राइम ब्रांच टीम पर पथराव, इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी घायल
X

वाराणसी के जंसा थाना के हरसोस गांव में सोमवार को जौनपुर जिले की क्राइम ब्रांच की छापेमारी से माहौल बिगड़ गया। ग्रामीणों के पथराव में वाराणसी के रोहनिया थाने के इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी वाराणसी जिले के 10 जिलों के थानों की पुलिस और पीएसी लेकर गांव पहुंचे हैं। प्रकरण के अनुसार हरसोस गांव निवासी दो युवकों को पकड़ कर जौनपुर क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ ले जाना चाहती थी। इसका विरोध एक युवक ने किया तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।

इस दौरान सूचना पाकर पहुंचे रोहनिया इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल भी गायब हो गई (हालांकि इसकी पुष्टि अभी पुलिस के स्तर से नहीं की गई है)। मौके पर पहुंचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार स्थिति नियंत्रित है और उपद्रवियों की तलाश की जा रही है।

Next Story
Share it