Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के हत्यारोपी सुमित की मूर्ति स्थापना

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के हत्यारोपी सुमित की मूर्ति स्थापना
X

बुलंदशहर. बुलंदशहर हिंसा के स्याना में हुई दौरान अपनी जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारोपी सुमित दलाल की मूर्ति स्थापित की गई है. मूर्ति की स्थापना स्याना गांव में ही की गई है. गौरतलब है कि सुमित की मौत उसी हिंसा के दौरान हो गई थी.

मूर्ति स्थापित किए जाने के संबंध में सुमित के पिता अमिरजीत सिंह का कहना है कि उनकी मांगें राज्य सरकार नहीं सुन रही है. उनके मुताबिक, अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वो धर्म परिवर्तन कर आत्महत्या कर लेंगे. अमरजीत ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो घोषणाएं की वो पूरी नहीं हुईं और न ही सीबीआई जांच लगाई गई. अगर अगले 3 दिसंबर तक मेरी मांगें पूरी नहीं हुईं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.

3 दिसंबर 2018 को हुई थी घटना

गौरतलब है कि 3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के स्याना इलाके में गोकशी की खबर के बाद पूरा मामला भड़का था. इसके बाद घटना ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया था. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह जब घटना स्थल पर पहुंचे थे तो दंगाई भीड़ ने उनकी हत्या कर दी थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सुबोध कुमार सिंह को गोली मारने से पहले पिटाई की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि इंस्पेक्टर के सिर में गोली लगने से उनकी मौत हुई.

सुमित की भी हुई थी गोली लगने से मौत

बुलंदशहर में अवैध बूचड़खानों को लेकर हुए बवाल के दौरान सुमित की भी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सुमित का वीडियो सामने आया था, जिसमें सुमित को गोली लगने के बाद उसके साथी उसे लेकर जाते दिख रहे थे. वहीं दोस्त वीडियों में बोलते हुए नजर आ रहे है कि किसको गोली लगी. घायल सुमित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

बुलंदशहर के स्याना में हुई इस घटना ने पूरे यूपी को झकझोर कर रख दिया था. ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर की हत्या के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए गए थे. खबर चारों तरफ फैलने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर तेजी से कार्रवाई की थी. गिरफ्तारी के लिए चिंगरावठी, महाब, नयाबांस अमेट और अन्य गांवों में लगातार दबिश दी गई थी. नामजद फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी.बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के हत्यारोपी सुमित की मूर्ति स्थापना, पिता बोले- करूंगा आत्महत्या

Next Story
Share it