राजातालाब में बेखौफ चल रहा जुआ का अड्डा

वाराणसी/राजातालाब
रोहनियां पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बाद भी राजातालाब में जुआ का अड्डा भारी पैमाने पर संचालित हो रहा है। जहां कई सफेदपोश लोग युवाओं को जुआ खेलने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे है। वहीं जुआ के प्रवृति के कारण युवा वर्ग भटक रहे है। क्षेत्र के राजातालाब पशु अस्पताल परिसर में भारी पैमाने पर जुआ का अड्डा चल रहा है।जहां आसपास से आकर कई जुआड़ी अपने खेल को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है। वहीं पशु अस्पताल के ठीक पीछे रोहनियां और मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित राजातालाब का उसरा पट्टी जुआ खेलने वालों के लिए मनचाहा स्थल साबित हो रहा है। जहां जुआ के बीच चाय-नाश्ते की फरमाईस भी पुरी की जा रही है। युवाओं में जुआ की प्रवृति बढ़ने से क्षेत्र के लोग अपराध की आशंका से भी भयभीत हो रहे है। स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि जुआ खेलने वालें अधिकतर युवा रात में अपराध की घटना को भी अंजाम दे सकते है। सूत्रों की माने तो धनतेरस पर्व की रात से उक्त स्थान में अनवरत जुआ का अड्डा सजने लगा है।
रिपोर्ट:-राजकुमार गुप्ता वाराणसी