सोपोर के पास बस स्टैंड पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, 19 घायल

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बस स्टैंड के पास ग्रेनेड हमले की खबर है। हमले में 19 लोग घायल हैं, जिसमें पांच लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#JammuAndKashmir: Nine people injured in a grenade attack near bus stand in Sopore today. Two of the injured have been brought to a hospital in Srinagar. pic.twitter.com/uI5OI18z4Q
— ANI (@ANI) October 28, 2019
हमले के बाद घटनास्थल पर सेना पहुंच चुकी है और पूरे इलाके की घेरबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
दो दिन पहले भी आतंकियों ने फेंका था ग्रेनेड
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शनिवार को भी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। इन्होंने श्रीनगर स्थित एसएमएचएस हॉस्पिटल के बाहर सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड हमला किया था। जिसमें सीआरपीएफ के छह जवान घायल हुए थे। इस दौरान अस्पताल के बाहर गोलीबारी भी थी।