Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक स्कार्पियो १५ एण्ड्राइड मोबाइलो के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

एक स्कार्पियो १५ एण्ड्राइड मोबाइलो के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
X

वाराणसी

विभिन्न जनपदो से टप्पेबाजी कर उड़ाये गये 15एण्ड्राइड मोबाइलो कीमत लगभग ढ़ाई लाख रूपये ( 2,50,000 ) के साथ एक स्कार्पियो के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 27.10.2019 की रात्री में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा वाराणसी जनपद के आस-पास के जिलो मे दीपावली की अवसर पर बाजारो मे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रो से टप्पेबाजी कर चुराये गये 15 एण्ड्राइड मोबाइलो कीमत करीब दो लाख पच्चास हजार रूपये के साथ अभियुक्त चन्द्रकेश यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ को घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी 57 K 3882 के साथ कछवा रोड़ थाना मिर्जामुराद से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि बिहार के शातिर टप्पेबाजी करने वाले 07 लोग आजमगढ़ आये थे तथा उन्होने मेरी स्कार्पियो किराये पर ली थी मेरी स्कार्पियो पर बैठ कर मिर्जापुर ,भदोही,वाराणसी,मऊ, आदि जनपदो मे जाकर दीपावली की भीड़ का फायदा उठाकर नगदी जेवरात, मोबाइल आदि चोरी करते है तथा चोरी का समान बेचकर मुझे भी हिस्सा देते थे । कछवा बाजार मे मोबाइल बेचने की बात कहकर सभी लोग उतरकर बाजार मे गये थे । पुलिस को देखकर सभी लोग भाग गये तथा मुझे फोन से बताया कि तुम भी आजमगढ़ चले जाओ । ये लोग अपने को बिहार तथा झारखण्ड का बता रहे थे । जो मोबाइल हमारे पास से बरामद हुए है ये मोबाइल उनके द्वारा चुराये गये है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुनीलदत्त दुबे, उ0नि0 विरेन्द्र कुमार, का0 रमाशंकर, का0 महेश कुमार शामिल थे।

रिपोर्टर:- राजकुमार गुप्ता

Next Story
Share it