सिपाही ने मांगी छुट्टी, चार महीने पहले हुई शादी, पत्नी का पहला करवाचौथ व्रत...

एटा. करवा चौथ व्रत को लेकर एटा की कोतवाली नगर में तैनात एक सिपाही का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र में छुट्टी के लिए सिपाही गुहार लगा रहा है. उसका कहना है कि उसने अपने थानाध्य्क्ष से छुट्टी मांगी, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली. उसने बताया कि चार महीने पहले उसकी शादी हुई है, पत्नी का पहला करवा चौथ व्रत है. पत्नी ने कह दिया है कि अगर वह व्रत तुड़वाने नहीं आए तो वो अन्न-जल त्याग देगी.
चार महीने पहले हुई शादी, पत्नी का पहला करवाचौथ व्रत
वायरल हो रहे इस पत्र में सिपाही का नाम एवन सिंह लिखा हुआ है, जोकि एटा के कोतवाली नगर थाने में तैनात है. सिपाही ने थानाध्यक्ष, कोतवाली नगर के नाम लिखे पत्र में कहा है कि उसकी शादी जून 2019 में हुई है. उसकी पत्नी हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार करवा चौथ का व्रत रख रही है. सिपाही ने लिखा है कि उसकी पत्नी ने फोन करके बताया है कि अगर वो व्रत तुड़वाने घर पर नहीं आया तो वह निरंतर व्रत रखेगी और अन्न-जल नहीं ग्रहण करेगी. पत्नी की जिद के आगे विवश सिपाही ने लिखा है कि पत्नी बार-बार फोन करके जिद कर रही है. यह उसकी पत्नी का पहला करवा चौथ का व्रत है.
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर में तैनात एक सिपाही ने करवा चौथ को लेकर दो दिन का अवकाश मांगा था. उसे 1 दिन का अवकाश प्रदान कर दिया गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है.