Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव 19 अक्टूबर को रामपुर में करेंगे प्रचार

अखिलेश यादव 19 अक्टूबर को रामपुर में करेंगे प्रचार
X

लखनऊ. आम तौर पर उपचुनाव से दूर रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. 19 अक्टूबर को अखिलेश यादव रामपुर में पार्टी की प्रत्याशी और आज़म खान की पत्नी तजीन फातिमा के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे. दरअसल, रामपुर की सीट समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. राज्य की जिन 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें से इकलौती यही सीट समाजवादी पार्टी के पास थी.

अखिलेश यादव शनिवार 19 अक्टूबर को रामपुर के किला मैदान में दोपहर ढाई बजे समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी तजीन फातिमा के लिए चुनावी सभा करेंगे और मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करेंगे. अखिलेश यादव आम तौर पर उपचुनावों में प्रचार के लिए नहीं निकलते, लेकिन रामपुर सीट को उन्होंने इज्जत का सवाल बनाया है. बता दें कि अखिलेश यादव इससे पहले आज़म खान के खिलाफ हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में रामपुर का दौरा कर चुके हैं.

अखिलेश यादव को इसके अलावा अन्य सीटों पर से भी बुलाया आया है, लेकिन देखने वाली बात है कि रामपुर के बाद वो किस सीट पर प्रचार के लिए जाएंगे. रामपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी तजीन फातिमा के पक्ष में होने वाली इस जनसभा में पश्चिमी यूपी के सभी नेताओं से शिरकत के लिए कहा गया है. सपा ने रामपुर सीट पर पूरा जोर लगाते हुए इस सीट को हर हाल में अपने पास बनाये रखने की कसम खाई है. लोकसभा सांसद निर्वाचित होने वाले आज़म खान रामपुर विधानसभा सीट से नौ बार विधायक रह चुके हैं.

Next Story
Share it